अंतागढ़ से नारायणपुर व अंतागढ़ चारगांव जर्जर सड़क को लेकर कांकेर सांसद भोजराज नाग ने माइंस प्रबंधन का बैठक लेकर जमकर फटकार लगाया।सांसद ने कहा जब तक दोनों सड़क की पूरी तरह मरम्मत नहीं हो जाती।तब तक माइंस की ट्रक पूरी तरह से बंद कर दी जाए।इसके लिए एसडीएम अंतागढ़ को निर्देशित देते देखरेख करने भी कहा गया है।