राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार जिज्ञासु किट पर आधारित दिनांक 01 से 03 सितंबर 2025 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। डाइट प्राचार्य विनोद कुमार मनवारे ने बताया कि यह प्रशिक्षण आई.आई.टी. गांधीनगर गुजरात (सेंटर पर क्रिएटिव लर्निंग) द्वारा विकसित जिज्ञासु किट पर आधारित रहा। जिले के सभी 33 जनशिक्षा केन्द्रों में से प्रशिक्षणार्थी आये थे ।