8सितम्बर 2025 सोमवार को थाना पाथाखेड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी प्रकरण का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 मोटरसाइकिलें जप्त की, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹6.50 लाख है। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर एएसपी कमला जोशी व एसडीओपी प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में निरीक्षक जयपाल इवनाती के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।