बारां शहर में बुधवार दोपहर दो बजे करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया।डोल शोभायात्रा कै दौरान प्रताप चौक दीनदयाल पार्क धर्मादा चौराहा मांगरोल रोड तक जाम के हालात बने रहे।वाहन चालकों को गलियों से होकर निकलना पड़ा नगरपरिषद के पास सड़क पर बरसाती पानी जमा होने से वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।