परमाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका की जो लिस्ट जारी हुई है उसमें उसकी पत्नी नीतू यादव का तीसरे नंबर पर नाम आया है।जबकि फर्स्ट नंबर पर संजना यादव जिसके डॉक्यूमेंट फर्जी हैं, और दूसरे नंबर पर लाली जाटव जिसकी शादी हो चुकी है का नाम आया है। जिसकी जांच की मांग आज पति पत्नी ने कलेक्टर से की है।