लोनी थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन शराब के नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार का कहर बरपाया। दिल्ली-सहारनपुर रोड पर तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में आटो चालक अजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।