ज्योतिर्मठ नीति मलारी हाइवे पर लाता के पास पहाडी से भूस्खलन होने के चलते भारी मात्रा में बोल्डर व मलबा आने से हाइवे अवरुद्ध हो गया जिससे सीमांत नीति घाटी के लोगों के साथ सेना की आवाजाही ठप हो गई है । हालांकि बीआरओ द्वारा हाइवे खाेलने का कार्य जारी है। गुरुवार देर सांय सात बजे तक भी हाइवे यातायात के लिए सुचारु नहीं हो पाया है।