दोसड़का में एसआईयू टीम द्वारा रजत ठाकुर पुत्र अजय कुमार निवासी होशियारपुर से 705 ग्राम अफीम और 200 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोसड़का में उक्त युवक रेन शेल्टर में बैठा था। जब पुलिस ने उसके पास कैरी बैग की तलाशी ली तो उससे नशे की खेप बरामद हुई। डीएसपी वसुधा सूद ने वीरवार दोपहर 3 बजे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।