बिक्रमगंज थाने में बुधवार शाम करीब 5 बजे एक युवक ने हंगामा कर पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जोन्ही गांव का रहने वाला गौरव कुमार थाने की हाजत में बंद एक कैदी से बार-बार मिलने की कोशिश कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे मना किया। इस पर गौरव चिल्लाने लगा और पुलिस को धमकियां देने लगा।