चंपावत। जिले के कोट अमोडी में दशकों से चली आ रही ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन जारी है। सातवें दिवस की लीला में सीता वन स्त्री संवाद से लेकर शूर्पणखा नासिका छेदन से लेकर खर दूषण वध व रावण शूर्पणखा संवाद अंततः रावण मारीच संवाद तक तक की लीला का मंचन किया गया। देर रात तक हुए आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने लीला का आनंद लिया। शुक्रवार को सातवें दिवस की