नाहरपुरा में खेत के पास आम रोड पर शुक्रवार दोपहर दुलिया पिता नाथू निवासी नाहरपुरा अचेत हो गया, जिसे रावटी सिविल अस्पताल लाया गया जहां देर शाम व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी सूचना नाथु पिता रंगला द्वारा रावटी पुलिस को दी गई पुलिस ने मर्ग कायम कर 194 बीएन एसएस में प्रकरण पंजीबद्ध किया फिलहाल युवक की मौत का स्पष्ट पता नहीं चल पाया।