लातेहार जिला के महुआडांर प्रखंड के अक्सी पंचायत अंतर्गत अवस्थित है आयुष्मान आरोग्य मंदिर चेतमा, जो स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सप्ताह में मात्र एक या दो दिन ही खुलता है, जिस कारण ग्रामीणों को आपात स्वास्थ्य सुविधा के लिए लंबी दूरी तय कर महुआडांर जाते है इलाज के लिए। मामले पर सिविल सर्जन लातेहार राजमोहन खलखो ने शनिवार की शाम 5:00 बजे कहा कि जांच की जाएगी।