कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के जंगल सिसवा बड़ी नहर रेगुलेटर में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। रविवार को स्थानीय लोगों ने नहर में एक शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची कुबेरस्थान थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अश्वनी राय ने घटना की पुष्टि की है।