नगर के वार्ड नंबर 10 में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला जिनके पति का कोरोना कल में देहांत हो गया। महिला द्वारा घर के मीटर से एक बल्ब चलाने के एवज में 33000 से ज्यादा का बिजली बिल बिजली विभाग के द्वारा दिया गया। इस वार्ड में बहुत लोगों को हजारों रुपए का बिल प्राप्त हुआ है। जिससे इन गरीब लोगों को परेशानी हो रही है।