जिला अस्पताल परिसर में अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर ली जिसका सीसीटीवी बीडियो बायरल हो गया।दरअसल रविवार की रोज बीरेंद्र शाक्य जिला अस्पताल में काम से गया था तभी उसने अपनी बाइक को जिला अस्पताल परिसर में सीटी स्कैन सेंटर के बाहर खड़ा कर दिया और अपने काम मे ब्यस्त हो गया काम से निपट कर जब घर जाने के लिए बीरेंद्र शाक्य बाइक के रखे स्थान पर गया तो बाइक नही मिली आसपास