भंडरा प्रखंड सभागार में गुरुवार दोपहर 1:15 बजे पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में पंचायत से जुड़े कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को सूचकांक की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यशाला में बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायतवार विकास की रूपरेखा तैयार करना है।