वाराणसी के सिगरा पुलिस ने शनिवार को लहरतारा रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ के दौरान लूट व स्नैचिंग के वांछित आरोपी रोनू (23), निवासी खरबूजा शहीद, नदेसर थाना कैंट को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सोने का लाकेट, अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुए।