गुरुवार को करीव दोपहर 1 बजे प्रियांशी एजुकेशनल कल्चर एंड सोशल सोसायटी नर्मदापुरम द्वारा बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 19, 20 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी, एसटीआई सघन जागरूकता शिविर की सतत श्रंखला में जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रियंका दुबे, परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी बाथरी द्वारा 205 नागरिकों की जांच की गई।