घमापुर थानांतर्गत चांदमारी स्तिथ ओमकला मंदिर के पास किराए से रहने वाले 45 वर्षीय कुबेर सिंह ने मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब फांसी लगाकर आत्महत्या करली।वही मकान मालिक की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग विवेचना में लिया।मकान मालिक आरती पटेल ने बताया कि मृतक बघराजी कुंडम नीवासी था जो उनके यहां किराए से रहता था।