शिविल अस्पताल नागौद अव्यवस्थाओं के चलते जिले में लागतार सुर्खियो का केंद्र बना हुआ है।मरीजो व परिजनों की सुविधा का ख्याल रख प्रमुख द्वार के साथ नए भवन को ध्यान में रख एक और गेट प्रबंधन के द्वारा बनवाया गया है।लेकिन उस गेट को खोला ही नही जाता है।इस बीच बद्धवार की साम रेडियोग्राफर ने भर्ती मरीज के परिजन से की गाली गलौज।