मूसलाधार वर्षा से सनोह गांव में एक दो मंजिला चार कमरों का स्लेटपोश मकान ध्वस्त होने से मकान मालिक दुर्गा सिंह ठाकुर को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।मकान मालिक दुर्गा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मकान गिरने के सूचना उन्होंने राजस्व विभाग और हल्का पटवारी को दी गई थी।जिसपर पटवारी ने मौका कर रिपोर्ट तैयार की है।राहत की गुहार लगाई।