वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राहगीरी फाउंडेशन ने 'ब्रेथ ऑफ चेंज' अभियान का आयोजन किया। कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय रोड पर कार्यक्रम शुरू हुए। सड़क को वाहन मुक्त कर दिया गया। इसमें 300 से अधिक बच्चों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। बच्चों ने स्केटिंग, साइकिलिंग और वॉकिंग की।