लखीमपुर खीरी जिले के मझगई कस्बे में शिव मंदिर के पास भक्तिभाव और उल्लास का केंद्र बना हुआ है। हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया है। शनिवार को सुबह से ही कस्बे में श्रद्धालुओं और युवाओं की टोली का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।मंदिर के पास ऊँचाई पर दही से भरी मिट्टी की हांडी टांगी गई है, जिसे तोड़ने के लिए गोविंदा की टीमें तैयार है।