बाराबंकी की मसौली पुलिस द्वारा शुक्रवार करीब 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अवैध तमंचा .12 बोर व एक जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। बालअपचारी के विरुद्ध थाना मसौली पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।मसौली पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सतर्क है। पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है।