हसपुरा बाजार के छठी अहरा - अमृतनगर रोड स्थित टी आर विद्या कुलंम स्कूल के सभाकक्ष में रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री ने की। महोत्सव मैन सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने महाकवि बानभट्ट महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा महाकवि बानभट्ट सांस्कृतिक विरासत है।जिससे इनकी महोत्सव मनाने की समाज में जरूरत महसूस हो रही थी।