आलमनगर के थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा के आरक्षी अधीक्षक संदीप सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सक्रियता दिखाई है। इसी क्रम में मुख्यालय से ही शराब के मामले के वारंटी को गिरफ्तार किया गया। थाना पर लाकर कागजी प्रक्रिया पूरी की गई और मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया।