बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिसंडा ब्लाक क्षेत्र के भदेहदू गांव के मवई का पुरवा में विद्यालय के पीछे सड़क व जल निकासी के लिए नाली की व्यवस्था न होने पर ग्रामीण दलदल में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों को दलदल से ही आवागमन होता है, जिससे ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों की मांग है की सीसी रोड वनली बनवा जाए जिससे परेशानी दूर हो।