बुधवार की शाम करीब 3:00 बजे बन्देया थाना के मलहद गांव में हाई वोल्टेज विद्युत की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ग्रिजेश साव के 22 वर्षीय पुत्र सुरंजन कुमार अपने गांव के लख की तरफ शौच के लिए गया हुआ था, इसी क्रम में बगल से गुजरे हाई वोल्टेज विद्युत की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।