जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर स्टाफ अपनी मनमानी पर उतरे हैं, मरीजों की तीमारदारों से बाहर से इंजेक्शंस खरीदवा रहे हैं। मरीज के तीमारदार बेहद परेशान है यह तस्वीर मंगलवार की रात्रि 10:00 बजे की है जब जिला अस्पताल के CMS के मना करने पर इमरजेंसी में मौजूद वार्ड बाय डॉक्टर आदि लोग मरीजों के तीमारदारो से इंजेक्शंन बाहर के मेडिकल से खरीदवा रहे हैं।