महुआ निवासी एक किसान की खेत पर सोते समय जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महुआ गांव निवासी रूप सिंह राजपूत पुत्र दुलीचंद सोमवार की रात खेत पर सो रहे थे। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। पहले तो उन्होंने इसे सामान्य कीड़े का काटना समझकर अनदेखा कर दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी ले जा रही थी तभी रास्ते में मौत हो गई।