वेव सिटी प्रोजेक्ट को लेकर किसानों और बिल्डर के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद एक बार फिर तेज हो गया। सोमवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ है, जबकि कई बार समझौते हो चुके हैं।