कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़े जाने के बाद कैथूदा झरेर बालाजी चंबल पुलिया पर रविवार सुबह 8 बजे 2 फ़ीट पानी आने से इटावा खातोली सवाईमाधोपुर मथुरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। मानसून की पहली बारिश के बाद क्षेत्र में पार्वती व काली सिंध नदियों में भी पानी की आवक बढ़ गयी है। वही खातोली पुलिस के जवान झरेर पुलिया पर लगातार गश्त कर वाहनों को पुलिया पार करने से रोक रहे