गोंडा में कजरी तीज पर प्रशासन ने दो अहम निर्णय लिए हैं। BSA अतुल कुमार तिवारी ने 25 अगस्त को कांवड़ मार्ग पर स्थित विद्यालयों को छात्रों की सुरक्षा हेतु बंद रखने का आदेश दिया था। वहीं सोमवार 11 बजे DM प्रियंका निरंजन ने बताया 26 अगस्त को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं प्रशासन के इन फैसलों का श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है।