सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सेवारत शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (माध्यमिक विद्यालय) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ज्योति राय को सौंपा।