कोतवाली देहात क्षेत्र के पूरे ललक गांव में हुई युवती की हत्या मामले में शनिवार शाम 5 बजे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार युवती की गला घोटकर हत्या की गई थी। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।