पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बालिडीह में 62 वर्षीय असारी रानी की हत्या हुई थी इस मामले मे पाकुड़िया थाना मे बिजय कुमार शनिवार 4 बजै प्रेस वार्ता कर कांड का उद्वेदन किया,उन्होने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोट व टेकनिकल सेल की मदद से खुलासा हुई ,उधर मृतका के पुत्र दिवान पहाड़िया के बयान पर शंभु पहाड़िया के खिलाफ पाकुड़िया कांड संख्या-46/2025, 3 सितंबर को दर्ज हुई थी ।