हरलाखी प्रखंड केखिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव में जमीन सर्वे को लेकर हुए मारपीट में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों जख्मियों को इलाज के लिए उमगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मियों की पहचान रवि कुमार झा, अनीला देवी व दिलीप झा शामिल हैं।