भाजपा की किसान विरोधी नीतियों से आहत, मौलाना के 3 युवाओं का कांग्रेस में प्रवेश।धार जिले के सरदारपुर विधानसभा के ग्राम मौलाना के मोतीलाल मारू, लक्कीराजसिंह राठौर और हिरालाल मेड़ा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने तीनों का स्वागत किया।भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से आहत होकर लिया गया यह फैसला।