सिवनी के कुरई विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला अर्जुनी में शिक्षक द्वारा मासूम छात्र की अमानवीय पिटाई का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक महेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।