सफीपुर के संडीला-चकलवंशी मार्ग पर सीमऊ गांव के पास शारदा नहर की पुलिया का नवनिर्माण कार्य आज गुरुवार दोपहर 2 बजे शुरू हो गया है।वर्ष 1954 में बनी यह पुलिया पांच मीटर चौड़ी थी, जिसे अब सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। शासन की मंजूरी के बाद करीब एक करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू हुआ है। ठेकेदार ने मशीनों से पुरानी पुलिया तोड़ने का काम शुरू किया। यह पुलिया लखनऊ, हरद