उज्जैन में बुधवार को चक्र तीर्थ पर कांस्टेबल आरती पाल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया उनके भाई लोकेंद्र पाल ने मुकागनी दी वही एडीजी उमेश योग डीआईजी नवनीत भशीन एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने उनके अर्थी को कंधा दिया एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे साथी आरती पाल का परिवार रतलाम का रहने वाला है