रुड़की तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर उत्तराखंड किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन आज 13 वे दिन भी जारी रहा है। आज प्रशासन की टीम ने उत्तराखंड किसान मोर्चा के किसानों के साथ बैठक की है। यह बैठक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास पर की गई है। इस बैठक में किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का चल रहा बकाया जल्द भुगतान करने की मांग की है।