पाली एवं सवायजपुर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ फर्जी फाइनेंस कंपनी की ब्रांच खोलकर धोखाधड़ी की गई, लोन दिलाने का झांसा देकर फाइल एवं प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर लाखों रुपए लिए गए। लोन की रकम खाते में न पहुंचने पर ग्रामीण सोमवार को जब ब्रांच पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लटका मिला, जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी।