कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने 17 अप्रैल 2024 दिन-बुधवार को "रामनवमी" के अवसर को शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस के अवसर पर एक दिवस के लिए क्षेत्र में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकाने बंद रखे जाने के आदेश दिये गए है। उक्त अवधि में मदिरा संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।