सीकर जिला मुख्यालय पर मंगलवार की शाम हुई तेज बरसात के बाद नवलगढ़ रोड सहित कई निचले इलाकों में जल भराव हो गया। मंगलवार रात 8:00 बजे हुई तेज बरसात के बाद नवलगढ़ रोड पर जल भराव होने से जहां आवागमन बाधित हो गया वहीं शहर के बजाज रोड सहित कई निचले इलाकों में जल भरा होने से बरसात का अपनी दुकानों और मकानो में भी घुस गया जिससे लोगों को परेशानी हुई।