मुगलसराय शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुंडा में अपने दोस्तों संग सोमवार शाम 06 बजे गंगा नदी में नहाने गया एक किशोर डूब गया।डूबे किशोर की पहचान वाराणसी जनपद के जैतपुरा बड़ी बाजार निवासी अरशद (15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। गोताखोरो की टीम की मदद से बालक को निकालने का प्रयास जारी है।