तखतपुर पुलिस की कार्रवाई: 3 डीजे वाहन जप्त रविवार दोपहर 2:00 बजे तखतपुर पुलिस ने उच्च न्यायालय गाइडलाइन का उल्लंघन कर तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर कार्रवाई की। ग्राम पचबहरा और दैजा से 3 वाहन जप्त किए गए। आरोपियों उमेश कुमार धुरी, बसंत साहू और दीपक ध्रुव के खिलाफ धारा 15 कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,कार्रवाई सुनिश्चित।