भोपाल में 17 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर सुसाइडकर लिया। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात की है।सुसाइड से पहले किशोर अपनी प्रेमिका को घर लेकर आयाथा। उसने मां को नाबालिग प्रेमिका से मिलाते हुए शादी करानेकी बात कही। मां ने समझाइश दी कि बालिग होने पर ही शादी कराएंगे।किशोरी को समझाकर उसके घर लौटा दिया। इससे नाराजकिशोर ने जान दी है।