धारा 87/142/61(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त 1.इशरार पुत्र उस्मान खांन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम इंगोहठा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर 2.श्रीमती रन्नो पत्नी इमरान उम्र करीब 23 वर्ष 3.इमरान पुत्र नवाब खांन उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण ग्राम दिदवारा थाना महोबकंठ जनपद महोबा को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।