सिकंदरा राऊ पशु विभाग में डॉ. विवेक कुमार ने सीवीओ से शिकायत की है कि अगसौली अस्पताल पर तैनात एक कर्मी के द्वारा जिसका नाम नरेंद्र है 25 पर्सेंट कमीशन की मांग की जाती है, और कई बार खाते में भी पैसा ट्रांसफर किए गए हैं जिसके स्क्रीनशॉट भी डॉ.विवेक ने दिए हैं। अब देखना यह होगा कमीशन के इस खेल में शामिल लोगों पर संबंधित अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।